SOLAN बीकॉम की छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला : Tractor crushed B.Com student
बद्दी(सोलन), 07 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी के कालूझिंडा स्थित अटल शिक्षा कुंज में महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी में पढ़ रही बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के डोंला गांव की निवासी 19 वर्षीय प्रिया विवि में मंगलवार को अपनी कक्षाएं लगाने के बाद लगभग दो बजे यूनिवर्सिटी के गेट से बाहर निकल कर बस पकड़ने जा रही थी।

जैसे ही वह गेट से बाहर मुख्य मार्ग पर आई तो दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आए एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसे रामपुर जंगी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, वहां तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बद्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कालका अस्पताल में छात्रा का पोस्माटर्म कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा टैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर को सीज करने के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, इस हादसे के बाद लोगों ने यूनिवर्सिटी की पार्किंग ना होने की शिकायत की है। इसके कारण यूनिवर्सिटी के बाहर गाड़ियां पार्क होती हैं और अक्सर हादसे का भय बना रहता है।
0 Comments